PM Kisan 20th Yojna: क्या 18 जुलाई को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त ? जानें नया अपडेट

PM Kisan 20th Kist: देश के करोड़ों किसानों के चेहरों पर जल्द ही मुस्कान लौटने वाली है, क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, PM Narender Modi 18 july को Bihar के मोतिहारी का दौरा करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्या है पीएम किसान योजना?

PM Kisan Yojna देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ा वरदान साबित हुई है। इसके तहत हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों (2,000 रुपये प्रति किस्त) में सीधे किसानों के bank account में जमा की जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिसमें हाल ही में febuary 2025 में Bihar के भागलपुर के 9.8 crore किसानों को 22,000 crore रुपय की राशि दी गई। अब बारी है 20वीं किस्त की, जिसका बेसब्री से इंतजार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस?

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर official website खोलें।
  • होमपेज पर ‘know योर status’ या ‘बेनेफिशियरी स्टेटस’ का विकल्प चुनें।
  • अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • ‘Get data’ पर क्लिक करें और आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

किस्त अटकने पर क्या करें?

कई बार आधार लिंकिंग, गलत बैंक डिटेल या अधूरी KYC की वजह से किस्त अटक जाती है। ऐसा होने पर ई-KYC पूरी करें। नजदीकी CSC सेंटर पर PM किसान पोर्टल पर OTP आधारित या बायोमेट्रिक ई-KYC करवाएं। इसके बाद सुनिश्चित करें कि आपका आधार और बैंक अकाउंट सही तरीके से लिंक हो।

कई बार ठग योजना के नाम पर फर्जी कॉल या मैसेज भेजकर किसानों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसे में किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें